वाराणसी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सात जनवरी को वाराणसी आएंगे, भव्य स्वागत की तैयारी
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
--वाराणसी लोकसभा व काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों संग करेंगे संगठनात्मक बैठक
वाराणसी, 31 दिसम्बर (हि.स. )। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सात जनवरी को पहली बार वाराणसी आएंगे। वाराणसी प्रवास में नए प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी लोकसभा व काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी क्षेत्रीय कार्य समिति की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को रोहनियां क्षेत्रीय कार्यालय में हुई। बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के काशी आगमन पर स्वागत की प्रारम्भिक तैयारियों, संगठनात्मक कार्यक्रमों तथा पार्टी के चल रहे विभिन्न अभियानों की प्रगति पर चर्चा हुई।
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी अपने दो दिवसीय प्रवास पर 7 जनवरी को काशी आयेंगे । काशी पहुंचने पर गाजे बाजे,शंखनाद व पुष्प वर्षाकर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 7 जनवरी को गोरखपुर से सड़क मार्ग से गाजीपुर होते हुए सायंकाल वाराणसी आयेंगे। वाराणसी सीमा में प्रवेश करने पर वाराणसी जिला व महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जगह -जगह स्वागत किया जायेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उस दिन रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि दूसरे दिन 8 जनवरी को पूर्वांन्ह प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी काशी विश्वनाथ व काल भैरव का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वे वाराणसी लोकसभा अन्तर्गत वाराणसी जिला व महानगर के पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष काशी क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी 16 संगठनात्मक जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में सासंद, 2024 लोकसभा चुनाव के सांसद प्रत्याशी, विधायक, 2022 विधान सभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला प्रवासी, क्षेत्रीय कार्य समिति, काशी क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी 8 जनवरी को सायंकाल विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने किया ।
बैठक में जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, अमरनाथ यादव, सरोज कुशवाहा, संत बख्श सिंह, राकेश शर्मा, राजेश राजभर, डॉ सुदामा पटेल,नवरतन राठी,संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश शुक्ला, नंद जी पांडेय, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



