गौदोलिया पर भीड़ को नियंत्रित कर रहे पुलिसकर्मी, माइक हाथों में लेकर दे रहे निर्देश

वाराणसी, 28 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी में सर्दियों की छुट्टी के अवसर पर घाटों पर घूमने और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शनार्थ आने वाली भीड़ से गौदोलिया चौराहा पर पैदल चलने की जगह नहीं बची है। गौदोलिया व आसपास के बाजारों में बढ़ते भीड़ को देखते हुए दश्वाशमेध थाना के पुलिसकर्मियों को हर मोड़ पर तैनात किया गया है। थाना के उपनिरीक्षक सहित पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए हाथों में माइक दिया गया है, जिससे अपने निर्देश देकर यातायात सुगम कराने में जुटे हुए हैं।

घाटों से गोदौलिया की ओर बढ़ने वाली भीड़ नियंत्रित कर रहे उपनिरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में बाहर से लोगों का आगमन हुआ है और सर्दियों की छुट्टी होने के कारण स्थानीय लोग भी घाटों पर घूमने निकले हैं। यही कारण है कि दशाश्वमेध घाट से गाेदाैलिया तक भारी भीड़ है। माइक से अलाउंस करके कोई बात रखने पर दूर तक सुनाई देती है। सड़क पर रुकने वाले लोगों को आगे बढ़ाने के लिए एवं दुकानदारों को सड़क से पीछे की ओर करने के लिए माइक एक सुगम साधन है।

कोदई चौकी के दुकानदारों ने बताया कि कोदई चौकी में रजाई गद्दे और इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकानें हैं। इन सामानों को ग्राहकों के लिए दुकान के बाहर रखा जाता है। उप निरीक्षक के निर्देश पर सामान को दुकान के बाहर से हटाया गया है। उप निरीक्षक की ओर से बताया गया है कि भीड़ बढ़ने के कारण सड़क को खाली कराया जा रहा है।

वहीं गोदौलिया चौराहे पर काशी चाट दुकान के बाहर टमाटर चाट खाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो जा रहे हैं। गिरजाघर चौराहे पर यादव की दुकान पर मलाईचाप खाने के लिए भी इसी तरह भीड़ हो रही है। इसके साथ ही गिरजाघर चौराहे पर रोपवे का भी काम जोरों पर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र