वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा ‘स्वच्छ भारत–स्वस्थ भारत’ का संदेश

वाराणसी, 22 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में सोमवार को ‘स्वच्छ भारत–स्वस्थ भारत’ का संदेश गूंज उठा। नमामि गंगे अभियान के तहत विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के दौरान नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने सिंगल यूज पॉलिथीन में प्रसाद एवं अन्य सामग्री लेकर आए श्रद्धालुओं को कपड़े से बने झोले वितरित किए। साथ ही पर्यावरण के लिए घातक पॉलिथीन के प्रयोग से बचने और इसके विकल्प अपनाने का आह्वान किया गया। स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर धाम परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि बाबा विश्वनाथ स्वयं हमें प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। जनसामान्य की सक्रिय भागीदारी से ही गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने सिंगल यूज पॉलिथीन का त्याग कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने की अपील की।

इस दाैरान विपिन बिहारी शर्मा, शंभू शरण पाठक, आदित्य सिंह सहित अनेक स्वयंसेवकों और श्रद्धालुओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी