72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप : महिला वर्ग में केरल व हरियाणा तथा पुरुष में रेलवे और सर्विसेज ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
-- 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का छठा दिन
वाराणसी , 09 जनवरी (हि.स. )I उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप अब अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच गई है। वाराणसी नगर निगम की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के छठे दिन शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में महिला वर्ग में केरल व हरियाणा तथा पुरुष में रेलवे और सर्विसेज की टीमों ने अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है।
महिला वर्ग के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में केरल की टीम ने उत्तर प्रदेश को सीधे सेटों में 3-0 (25-10, 25-20, 25-18) से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पूरे मैच के दौरान केरल की खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और आक्रामकता दिखाई। मैच के दौरान केरल की रणनीति में फ्रंट रो और बैक रो के खिलाड़ियों के बीच शानदार सामंजस्य देखने को मिला। नेट पर अन्ना और अनुश्री ने उत्तर प्रदेश के आक्रमण को ब्लॉक करने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अनुभवी सेटर नीतू ने अपनी कलात्मकता से अटैकर के लिए शानदार गेंदें सेट कीं, जिससे यूपी का डिफेंस पूरी तरह लड़खड़ा गया। बैक रो में अनघा ने 'आउटसाइड हिटर' के रूप में अपनी ताकत दिखाई और टीम के लिए महत्वपूर्ण अंक जुटाए। अन्न वी ने बतौर ऑल-राउंडर और भूमिका ने डिफेंस में टीम को मजबूती प्रदान की। इस प्रकार केरला अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जहाँ उसका सामना दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा। टीम की इस फॉर्म को देखते हुए उन्हें टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
हरियाणा की महिला टीम ने पश्चिम बंगाल को दी मात, सेमीफाइनल में
राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हरियाणा की खिलाड़ियों ने खेल के तीनों सेटों में अपना दबदबा बनाए रखा और बंगाल की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। हरियाणा ने यह मैच 25-16, 25-22 और 25-19 के अंतर से अपने नाम किया। हालांकि दूसरे सेट में पश्चिम बंगाल ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा के डिफेंस और सटीक स्मैश के आगे उनकी रणनीति सफल नहीं हो सकी। हरियाणा की जीत में टीम के सामंजस्य और आक्रामक खेल की मुख्य भूमिका रही। ज्योति और स्वाति ने नेट पर बेहतरीन ब्लॉक और सटीक सर्विस से टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।
अल्पाना और सविता के आक्रमण को मजबूती प्रदान करते हुए इन्होंने अहम अंक जुटाए। पूजा और तनु राठी खेल के नाजुक मोड़ों पर इन खिलाड़ियों ने अपने धैर्य और बेहतर तालमेल से विपक्षी टीम के डिफेंस को ध्वस्त किया।
रेलवे की रफ़्तार के आगे थमा हरियाणा का जोश
पुरुष वर्ग के पहले क्वार्टरफाइनल में वॉलीबॉल का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, जहां इंडियन रेलवे ने हरियाणा की कड़ी चुनौती को 3-1 (25-20, 25-17, 22-25, 25-23) से पार करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। मैच की शुरुआत से ही रेलवे के स्टार खिलाड़ी अंगामुथु ने अपनी कप्तानी पारी और दमदार स्मैश से कोर्ट पर अपना दबदबा कायम कर लिया। उनका साथ निभाते हुए समीर चौधरी ने सटीक सर्विस और रोहित कुमार ने नेट पर शानदार ब्लॉकिंग का प्रदर्शन कर हरियाणा के हमलावरों को काफी परेशान किया। वहीं, रक्षापंक्ति में लिबरो रामनाथन आर ने अपनी फुर्ती से नामुमकिन गेंदों को उठाकर रेलवे के लिए जवाबी हमले के रास्ते खोले। संजय मलिक और तनिष्क चौधरी ने बीच-बीच में बेहतरीन ड्रॉप शॉट्स खेलकर अंक तालिका को चलायमान रखा।
सर्विसेज ने राजस्थान को 3-0 से दी करारी शिकस्त
पुरुष वर्ग में सर्विसेज ने अपना दबदबा कायम रखते हुए राजस्थान को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। पूरे मैच के दौरान सर्विसेज के खिलाड़ियों ने गजब का तालमेल और आक्रामक खेल दिखाया। हालांकि तीसरे सेट में राजस्थान ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन सर्विसेज की रणनीतिक बढ़त के आगे वे सफल नहीं हो सके। सर्विसेज की इस जीत में विक्रम ने मुख्य अटैकर की भूमिका निभाते हुए स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। शिखर एस. ने नेट पर अपनी फुर्ती से सबको चौंकाया, जबकि शमीमुद्दीन ने डिफेंस और अटैक के बीच बेहतरीन संतुलन बनाए रखा।
दिग्गज खिलाड़ियों के बीच पहुंचे दिग्गज नेता
राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में खेल और राजनीति का संगम देखने को मिला। आयोजन के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह और भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम की उपस्थिति रही। इससे पूर्व, आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी और सचिव सर्वेश पांडेय ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



