वर्ष 2025 में लेआउट की स्वीकृति केवल सात दिनों में देने का प्रयास रहा : प्राधिकरण उपाध्यक्ष

वाराणसी, 30 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने वर्ष 2025 के समापन पर कहा कि वर्ष 2025 में यह प्रयास किया गया कि लेआउट की स्वीकृति केवल सात दिनों में हो जाए। वहीं स्वीकृत लेआउट पर मानचित्र की स्वीकृति भी 48 घंटों में प्रदान कर दी जाए।

प्राधिकरण भवन में जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए भी प्रयास किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में पंपलेट बताकर लोगों को लैंड डेवलपमेंट के संबंध में जानकारी दी गई। कई पार्कों का जीर्णोद्धार करते हुए सुंदरीकरण कराया गया।

उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष में वाराणसी विकास प्राधिकरण की विभिन्न कार्य योजनाओं को मूर्त रूप दे दिया जाएगा। जिसमें लालपुर में 6 मंजिला कम्युनिटी सेंटर, सेवापुरी के ठठरा में बन रहे सामुदायिक केंद्र, शिवपुर में मिनी स्टेडियम, छितौनी में बारात घर की सौगात शामिल है। ये सभी निर्माणाधीन भवनों को अगले वर्ष जनता के लिए लोकार्पण किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र