(अपडेट) कराची के शॉपिंग प्लाजा में भीषण आग, दमकलकर्मी समेत छह की मौत
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
- हादसे में 30 से अधिक लोग झुलसे, अरबों रुपये का नुकसान
इस्लामाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में एमए जिन्ना रोड पर गुल शॉपिंग प्लाजा में लगी आग में एक दमकल कर्मचारी समेत छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। इनमें से 11 लोगों की हालत नाजुक है। व्यापारियों ने आग बुझाने की कोशिश के असरदार न होने पर चिंता जताई है।
दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अभी भी कई लोगों के प्लाजा में फंसे होने की आशंका है। व्यापारियों ने सिंध सरकार पर आरोप लगाया है कि समय पर कार्रवाई न होने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ। उन्होंने मुआवजे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए असरदार कदम उठाने की मांग की।
बताया गया है कि आग गुल प्लाजा के ग्राउंड और पहली मंजिल पर लगी। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, धुआं में दम घुटने और भगदड़ मचने से पांच लोगों की जान चली गई। यह भी आशंका है कि इमारत गिर सकती है, क्योंकि भीषण आग से इमारत के ढांचे को नुकसान पहुंचा है। सिंध के गृहमंत्री ज़ियाउल हसन लांजर ने कहा कि अभी भी दमकल विभाग के कर्मचारी 14 गाड़ियों के साथ आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में से तीन की पहचान आमिर, आसिफ और फराज के रूप में हुई है। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग की तीव्रता लगातार बढ़ रही है। आग की लपटों ने कई और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। शॉपिंग प्लाजा में कई लोगों के फंसे होने की आशंका हैं। कई लोगों ने प्लाजा की छत पर शरण ली है।
कराची व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर पास्ता ने कहा कि भीषण आग के बाद इमारत के अंदर लगभग 80 से 100 लोगों के फंसे होने की आशंका है। पास्ता ने कहा कि सभी ग्राहक इमारत से बाहर निकल गए, लेकिन स्टाफ और दुकानदार अभी भी अंदर फंसे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि इमारत में 1,200 दुकानें हैं और आग से अरबों रुपये का नुकसान हुआ है।
व्यापारी नेता ने प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि न तो मुख्यमंत्री और न ही कराची के मेयर ने व्यापारियों से संपर्क किया। उन्होंने कहा, अब तक सिर्फ सिंध के गवर्नर आए हैं।। उन्होंने दावा किया कि अभी तक कोई भी बचाव दल बिल्डिंग के अंदर नहीं गया है और बिल्डिंग के तीन तरफ आग अभी भी जल रही है। उन्होंने बताया कि आग कथित तौर पर ग्राउंड फ्लोर पर फूल बेचने वाली एक दुकान में लगी थी।
कराची के मेयर बैरिस्टर मुर्तज़ा वहाब ने जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। सिंध आपातकालीन सेवा के अधिकारी डॉ. आबिद जलालुद्दीन शेख ने कहा कि फिलहाल 20 फायर टेंडर और चार स्नोर्कल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटिंग फोम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्लाजा के पीछे एक हिस्सा गिर गया है। इससे फंसे हुए लोगों और बचाव कर्मियों दोनों के लिए खतरा बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में एयर कंडीशनिंग की दुकानें होने से दमकल कर्मचारियों के लिए और भी चुनौतियां खड़ी हो रही हैं। चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक, आग रात करीब 10:15 बजे लगी, लेकिन जानकारी आज तड़के मिली ।
अधिकारियों ने एमए जिन्ना रोड को अंकलेसरिया चौक और सेंट्रल प्लाजा के बीच यातायात के लिए बंद कर दिया है। कराची यातायात पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक को तिब्बत चौक से जुबली की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद



