अपडेट : कोलकाता मेट्रो में फिर आत्महत्या की कोशिश, शाम को सेवा बाधित

कोलकाता, 11 जनवरी (हि.स.)। नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन पर रविवार शाम एक बार फिर चलती मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की गई। इस घटना के चलते कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर–शहीद खुदीराम) पर मेट्रो सेवाएं कुछ समय के लिए पूरी तरह ठप हो गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मेट्रो रेल प्रशासन के अनुसार, रविवार शाम छह बजकर 32 मिनट पर एक व्यक्ति ने नेताजी भवन स्टेशन पर चलती मेट्रो के सामने छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई और बचाव कार्य शुरू किया गया। इसके कारण अप और डाउन—दोनों लाइनों पर मेट्रो परिचालन बाधित हो गया। करीब एक घंटे तक मेट्रो सेवाएं आंशिक रूप से संचालित की गईं। इस दौरान दक्षिणेश्वर से मैदान और महानायक उत्तम कुमार (टॉलीगंज) से शहीद खुदीराम स्टेशनों के बीच ही मेट्रो चलती रही। मैदान और टॉलीगंज के बीच मेट्रो सेवा पूरी तरह बंद रही।

मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, शाम सात बजकर 22 मिनट के आसपास पूरे रूट पर मेट्रो सेवा सामान्य कर दी गई।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर इससे पहले भी कई बार आत्महत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। महज दो सप्ताह पहले भी इसी नेताजी भवन स्टेशन पर एक यात्री ने मेट्रो के सामने कूदकर जान दे दी थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने मेट्रो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन घटनाओं को रोकने के लिए मेट्रो प्रशासन ने हाल के दिनों में कई कदम उठाए हैं। कालीघाट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के किनारे गार्ड रेल भी लगाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद आत्महत्या की घटनाओं पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है। रविवार की घटना ने एक बार फिर मेट्रो की ब्लू लाइन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय