(अपडेट) हाउस अरेस्ट से निकल कर प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
वाराणसी, 11 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हाउस अरेस्ट किए जाने के बाद अपने मकान से निकले और समर्थकों के साथ मैदागिन क्षेत्र के टाउन हॉल में गांधी प्रतिमा के समक्ष मनरेगा बचाओ संग्राम विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
मनरेगा बचाओ संग्राम प्रदर्शन में कांग्रेस के तमाम नेताओं के बीच बैठकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने फिर से अपनी बातों को दोहराते हुए मनरेगा का नाम बदलने को लेकर विरोध जाहिर किया। अजय राय ने कहा कि मनरेगा का नाम बदल कर राम जी के नाम से जोड़ा जा रहा है। मनरेगा नाम में क्या खराबी है।
इससे पहले रविवार को सुबह के वक्त वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र स्थित मकान पर अजय राय को हाउस अरेस्ट किया गया था। अजय राय के मकान के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद



