विश्वविद्यालयों में पर्याप्त वित्त, बुनियादी ढांचा और शैक्षणिक स्वतंत्रता की आवश्यकता
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
जम्मू,, 27 नवंबर (हि.स.)।
सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता और कुलगाम विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने आज श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय से जुड़े उठ रहे मुद्दों पर चिंता व्यक्त की और जम्मू-कश्मीर में उच्च शिक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए सतत सरकारी ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय वर्षों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के लिए मान्यता प्राप्त कर चुका है और छात्रों, फैकल्टी या स्टाफ द्वारा उठाए गए किसी भी मुद्दे को गंभीरता और पारदर्शिता के साथ हल किया जाना चाहिए।
तारिगामी ने यह भी कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं को पर्याप्त वित्तपोषण, बुनियादी ढांचा, फैकल्टी स्टाफ और शैक्षणिक स्वतंत्रता मिले ताकि वे उत्कृष्टता केंद्र के रूप में सेवा जारी रख सकें।
उन्होंने कहा कि छात्रों को स्थिर और प्रगतिशील शिक्षण वातावरण मिलना चाहिए और छात्रावास, शैक्षणिक संसाधन या प्रशासनिक देरी से जुड़े मुद्दों का समय पर समाधान किया जाना चाहिए। तारिगामी ने उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय प्रशासन से सभी हितधारकों के साथ संवाद करने और स्थिति की व्यापक समीक्षा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक विश्वविद्यालयों को मजबूत करना और जवाबदेही सुनिश्चित करना जम्मू-कश्मीर के समावेशी और सतत विकास की दिशा में प्राथमिकता होनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



