खाद की दुकानों पर 14 टीमें बनाकर छापा, चार के लाइसेंस रद्द

फर्रुखाबाद, 29 नवम्बर (हि. स.)। जिले के किसानों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद के समस्त विकासखण्डों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के 14 अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर खाद की दुकानों पर छापेमारी की गई। जिसमे 18 नमूने संग्रहित किये गए । चार दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए।

जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि विकासखण्ड बढ़पुर में उप कृषि निदेशक व सहायक विकास अधिकारी बदपुर, विकासखण्ड कमालगंज में जिला कृषि अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) कमालगंज, विकासखण्ड नवाबगंज में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर व सहायक विकास अधिकारी नवाबगंज, विकासखण्ड मोहम्मदाबाद में सहायक आयुक्त-सहायक निबन्धक सहकारिता, सहायक विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद, विकासखण्ड कायमगंज में जिला गन्ना अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी कायमगंज, विकासखण्ड शमसाबाद में अपर जिला कृषि अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी शमसाबाद एवं विकासखण्ड राजेपुर में अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी राजेपुर द्वारा छापे की कार्यवाही सुनिश्चित की गयी ।

जाँच टीम द्वारा उर्वरक के 18 नमूने गुणवत्ता परीक्षण हेतु ग्रहित किये गये है, बिना सूचना के प्रतिष्ठान गायब होने के कारण 4 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में लाइसेंस समाप्ति के साथ विधिक कार्यवाही भी की जायेगी एवं 68 प्रतिष्ठानों पर छापा-निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। नमूनों को जाँच हेतु प्रदेश की प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ ही विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। जनपद में सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर यूरिया की लगातार आपूर्ति करायी जा रही है।

किसान सेवा केन्द्र, नरायनपुर गढ़िया बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब - लाइसेंस निलम्बित किया गया। जय बजरंगबली खाद भण्डार, नरायनपुरगढ़िया-बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब-निलम्बित श्री जी खाद एवं बीज भण्डार, भरतामऊ तिराहा बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब-निलम्बित दिवाकर खाद भण्डार, मॉडल शंकरपुर बिना किसी सूचना के दुकान बंद कर गायब मिले इन चारों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar