अस्पताल में मिला इलाजरत बुजुर्ग का फंदे से लटका शव, अस्पताल परिसर में हड़कंप

हुगली, 12 दिसंबर (हि. स.)। हुगली जिले के उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में इलाज करा रहे एक बुजुर्ग का शव शुक्रवार को अस्पताल परिसर में फंदे से लटका मिला। इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया और मरीजों के बीच दहशत फैल गई।

पुलिस और अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नरेंद्रनाथ भुइयां के रूप में हुई है। वे उत्तरपाड़ा चकलेन इलाके के निवासी थे। बुजुर्ग कई दिनों से सांस की तकलीफ से पीड़ित थे। हाल ही में उन्हें टीबी की बीमारी भी हो गई थी। कुछ दिन पहले कई बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे इलाज करा रहे थे।

शुक्रवार सुबह अस्पताल के कर्मचारियों ने सबसे पहले देखा कि नरेंद्रनाथ गमछे जैसी किसी चीज से गले में फंदा लगाए पड़े हुए हैं। तुरंत डॉक्टरों ने आकर उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, बुजुर्ग की मौत कैसे हुई, यह रहस्य बना हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इलाज के दौरान बुजुर्ग की 'आत्महत्या' को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। अगर नरेंद्रनाथ ने आत्महत्या की है, तो डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, अस्पताल के अन्य कर्मचारियों और मरीजों के बीच यह घटना कैसे घट सकती है, इसे लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मरीजों के परिजन मरीज सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

एक मरीज के रिश्तेदार गौतम रॉय ने कहा कि अस्पताल के अंदर ऐसी घटना कैसे हो गई, जांच होनी चाहिए। इतने सीसीटीवी कैमरे हैं, फिर भी यह घटना हैरान करने वाली है।

एक अन्य मरीज की रिश्तेदार कैमेलिया सरकार ने कहा, अगर बुजुर्ग ने आत्महत्या की, तो यह कुछ समय लेने वाला काम है, किसी ने क्यों नहीं देखा। निगरानी बढ़ाई जानी चाहिए।

इस मामले पर सुपर और डिप्टी सुपर ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय