उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन ने जम्मू रेलवे कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
जम्मू,, 14 जनवरी (हि.स.)।
उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के सभी सदस्यों ने जम्मू रेलवे कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि रीसी-बनिहाल रेलवे लाइन का निजीकरण किया गया है जिससे आने वाले दिनों में गंभीर नुकसान होने की आशंका है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस फैसले को तुरंत रद्द किया जाए अन्यथा भविष्य में उन्हें और अधिक सख्त विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



