उत्तरकाशी, 15 जनवरी (हि.स.)। सर्दी के सितम के बीच जंगलों में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब मुखेम और बाडाहाट रेंज समेत यमुना,टोंस के जंगलों में आग धधक गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन टीम ने आग बुझाने में जुटे हैं ।
गौरतलब है कि जिले में लंबे समय बारिश और बर्फबारी न होने सूखे की स्थिति बनी हुई जिससे वनों में आग धधक रही है। बदलते जलवायु परिवर्तन के कारण एक ओर जहां वनाग्नि की घटनाएं हो रही वहीं भालुओं की शीतनिद्रा में खलल पड़ गया है। जिससे भालू लगातार ग्रामीणों पर हमले कर रहे हैं। अब वन विभाग के लिए चुनौती बनी है कि ग्रामीणों को भालू के हमलों से बचाएं कि वनो को आग से।
बता दें कि नववर्ष के शुरुआती दिनों में भी सुबह शाम ठंड का सितम जारी है। तापमान दो डिग्री तक पहुंच रहा है। लेकिन इसके बाद भी जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ रही है। अब जिला मुख्यालय से मुखेम रेंज समीप जंगल में आग लगी हुई है।
आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। इधर, वरूणावत पर्वत की तलहटी में भी आग लग गई। आग तेजी से आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग की सूचना फायर टीम को दी। जिसके बाद फायर टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
यहां भी फायर टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं अपर यमुना वन प्रभाग के एसडीओ साधु लाल ने बताया कि वन विभाग की टीम वनाग्नि बुझाने में लगे हुए हैं। वहीं भालू के हमले को रोकने के लिए भी वन विभाग की टीम रात्रि को भी लगातार गस्त कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



