बलरामपुर में  115 रिक्त पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप 30 दिसंबर को

बलरामपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन और फील्ड/कलेक्शन ऑफिसर के कुल 115 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए 30 दिसंबर को जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में विशेष प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा, जहां योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार से जुड़ने का सीधा अवसर मिलेगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि श्रमिन टैलेंट एवं स्वतंत्र माइक्रोफिन कंपनी के माध्यम से स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन और फील्ड ऑफिसर/कलेक्शन ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 115 पदों को भरा जाना है।

भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2025 को जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के योग्य अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

रोजगार विभाग के नवीन निर्देशों के अनुसार, वर्तमान में सभी रोजगार मेला और प्लेसमेंट कैंप अनिवार्य रूप से ई-रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन क्रिएट किए जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए आधार से अपडेटेड जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य किया गया है।

जिन अभ्यर्थियों का रोजगार पंजीयन अब तक नहीं हुआ है, वे erojgar.cg.gov.in या CG रोजगार ऐप के माध्यम से पहले अपना पंजीयन सुनिश्चित करें। इसके बाद ऑनलाइन प्लेसमेंट कैंप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ हैं, वे 30 दिसंबर 2025 को निर्धारित स्थल पर स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप में चयन प्रक्रिया मौके पर ही की जाएगी।

आवेदन या पंजीयन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7587720774 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और स्थल पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस रोजगार अवसर का लाभ उठाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय