धमतरी : वीर बाल दिवस पर बीसीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

धमतरी, 26 दिसंबर (हि.स.)। वीर बाल दिवस के अवसर पर 26 दिसंबर को बीसीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में जिला शिक्षा विभाग एवं माता साहेब देवा कमेटी, धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में निबंध, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का विषय “चार साहेबज़ादे” रखा गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम में नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि चार साहेबज़ादों का बलिदान भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम और प्रेरणादायक अध्याय है, जो साहस, त्याग और धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष की अमर प्रेरणा देता है। महापौर ने कहा कि वीर बाल दिवस केवल स्मरण का अवसर नहीं है, बल्कि यह युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना के संचार का सशक्त माध्यम भी है।

प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने चार साहेबज़ादों के शौर्य, अदम्य साहस और बलिदान को अपने विचारों एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। निबंध प्रतियोगिता में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ भावनात्मक अभिव्यक्ति देखने को मिली, पोस्टर प्रतियोगिता में सृजनात्मकता और सशक्त संदेश स्पष्ट रूप से झलके, जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में मुखर वक्ता लक्ष्मण राव मगर, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के. पाठक, माता साहेब देवा कमेटी के पदाधिकारी, पार्षद शुभम जायसवाल (अज्जू देशलहरे), अविनाश दुबे, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति और प्रेरणा के संदेश के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा