सोनीपत:वीबी-जी रामजी योजना से भ्रष्टाचार खत्म होगा ज्यादा काम मिलेगा: कौशिक
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
सोनीपत, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय
जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र कौशिक ने गुरुवार को मार्केट कमेटी गन्नौर कार्यालय
में पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र सरकार की रोजगार योजना की जानकारी दी। उन्होंने
कहा कि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है और इसका उद्देश्य ग्रामीण मजदूरों
को अधिक रोजगार और पारदर्शी भुगतान व्यवस्था देना है। इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा ज्यादा
काम मिलेगा।
देवेंद्र
कौशिक ने बताया कि पहले इस योजना के तहत 100 दिन का रोजगार मिलता था, जिसे बढ़ाकर
125 दिन कर दिया गया है। इससे हरियाणा के मजदूरों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। उन्होंने
कहा कि मजदूरी दर में भी सुधार किया गया है, जिससे मजदूरों की आय में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि पहले व्यवस्था में नाम चढ़ाकर भुगतान किसी और द्वारा ले लेने जैसी
शिकायतें सामने आती थीं।
अब इस योजना को तकनीक से जोड़ा गया है। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण
और उपस्थिति प्रणाली लागू की गई है, जिससे फर्जी श्रमिक, दोहरे जॉब कार्ड और फर्जी
भुगतान पर रोक लगेगी। मजदूरी का भुगतान सीधे मजदूरों के बैंक खातों में डिजिटल माध्यम
से किया जाएगा। इससे भुगतान में देरी और गबन की संभावना नहीं रहेगी। उन्होंने बताया
कि योजना के तहत बनाई जाने वाली परिसंपत्तियों की जियो टैगिंग की जाएगी और उपग्रह चित्र
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के भुवन पोर्टल पर अपलोड होंगे। भुगतान प्रक्रिया इस
तरह तय की गई है कि काम पूरा होने के बाद सात से पंद्रह दिन के भीतर राशि खातों में
पहुंच जाए।
देवेंद्र
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस इस योजना के नाम बदलने को लेकर दुष्प्रचार कर रही है, जबकि
पहले भी इस योजना का नाम समय-समय पर बदला जाता रहा है। उन्होंने इसे विकसित भारत की
दिशा में बड़ा कदम बताया। पत्रकार वार्ता में नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी और मार्केट
कमेटी गन्नौर के चेयरमैन निशांत छौक्कर भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



