हिसार में हाेगा ‘कृषि में नए आयामों की खोज एवं भविष्य में कृषि का योगदान व स्वरूप’ पर मंथन
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
देश के 50 से अधिक कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति लेंगे भाग
हिसार, 04 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 5 व 6 जनवरी को होने
वाले कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, वैज्ञानिकों एवं नीति निर्धारकों के 49वें
कुलपति सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन का शुभारंभ 5 जनवरी को
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिढ़ा मुख्य अतिथि के तौर पर करेंगे।
जीबीपीयूएटी, पंतनगर के कुलपति एवं आईएयूए के अध्यक्ष डॉ. मनमोहन सिंह विशिष्ठ अतिथि
होंगे जबकि हकृवि कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक एवं सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. रमेश कुमार ने रविवार काे बताया
कि ‘कृषि में नए आयामों की खोज एवं भविष्य में कृषि का योगदान व स्वरूप’ विषय पर होने वाले
इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों के 50 से अधिक कुलपति
भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में कुलपति, वैज्ञानिक और नीति निर्धारक भविष्य
की कृषि योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लेकर मंथन करेंगे। सम्मेलन में जैविक एवं प्राकृतिक
खेती, पर्यावरण संरक्षण, फसल विविधीकरण, फसल अवशेष प्रबंधन सहित विभिन्न विषयों पर
भी विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा।
सम्मेलन में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रथम सत्र का विषय खेत से
भविष्य तक: कृषि में नए क्षेत्रों का अन्वेषण, दूसरे सत्र में विकसित भारत 2047: कृषि
संस्थानों की भूमिका और योगदान तथा तीसरे सत्र का विषय सतत कृषि के भविष्य के लिए परंपरा
और प्रौद्योगिकी का सेतु बनाना रखा गया है। सम्मेलन को लेकर प्रशासन द्वारा जबरदस्त
तैयारियां की गई हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया
गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



