

सीतापुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर शहीद वीर बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने किया। इसमें साहिबजादों द्वारा धर्म व देश की रक्षा के लिए किए गए बलिदान का मार्मिक चित्रण प्रदर्शित किया गया।
आयोजित गोष्ठी को मुख्य अतिथि अमरपाल मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि साहिबजादों का बलिदान जितना पीड़ादायक है, उतना ही गौरवपूर्ण भी है। बाल अवस्था में अपने प्राणों की आहुति देना राष्ट्र के लिए अद्वितीय प्रेरणा है। उन्होंने चारों साहिबजादों को नमन करते हुए सिख समाज को प्रणाम किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के अदम्य साहस और साहिबजादों के बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्रता और धर्म के गौरव को सुरक्षित रख पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सिख धर्म के मान-सम्मान को निरंतर बढ़ा रही है।
कार्यक्रम का संयोजन जिला मंत्री जया सिंह ने किया। इस अवसर पर ज्ञानी गुरदीप सिंह चीमा, गुरु चरण सिंह चन्ना, राजेंद्र पाल कॉल एडवोकेट, चरणजीत सिंह, हरपेज सिंह, गुरमीत सिंह, बलवंत सिंह, हरदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



