वीर बाल दिवस पर भाजपा की ओर से कई जनपद में हुई संगोष्ठी
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
लखनऊ, 26 दिसंबर (हि स)। बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से संगोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने धर्म की रक्षा के लिए गुरु पुत्रों के बलिदान व त्याग का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। भाजपा पार्टी कार्यालय, श्रावस्ती में बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए वीर बाल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गुरु पुत्रों ने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जोरावर व फतेह सिंह ने अपना धर्म नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने जीवन का उत्सर्ग करना स्वीकार किया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
वीर बाल दिवस के अवसर पर जनपद श्रावस्ती में भंगहा स्थित गुरुद्वारा में 'श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी' के समक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने शीश नवाया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मिश्रीलाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा एवं अन्य प्रतिष्ठितजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



