विहिप गुवाहाटी महानगर समिति की अर्द्धवार्षिक जिला योजना बैठक आयोजित
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
गुवाहाटी, 10 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), गुवाहाटी महानगर समिति की अर्द्धवार्षिक जिला योजना बैठक बीते शुक्रवार को सम्पन्न हुई। विहिप गुवाहाटी के एक पदाधिकारी ने शनिवार काे बताया कि सभा की अध्यक्षता महानगर सभापति सबिन राजखोवा ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पूर्व प्रान्त के महामंत्री ब्रजज्योति शर्मा उपस्थित थे। बैठक में प्रान्त द्वारा निर्देशित आगंतुक कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और ब्रजज्योति शर्मा ने समिति का मार्गदर्शन भी किया। साथ ही नए सदस्यों का आगमन हुआ।
महासचिव गोविंद वासुदेव गोस्वामी ने नई कार्यकरिणी की भी घोषणा एवं बैठक में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समाज के सभी वर्गों को इस पुनीत कार्य सम्मिलित होने का आग्रह किया।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



