विश्व हिन्दू परिषद कानपुर उत्तर ने निकाली शौर्य यात्रा, सनातनी भाईयों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
कानपुर,10 दिसम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल कानपुर उत्तर ने गीता जयंती शौर्य दिवस के मौके पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज में सनातनी भाईयों के साथ शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया। यह जानकारी बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रशांत शुक्ला ने दी।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख प्रशांत शुक्ला ने बताया कि यात्रा हल्दर बाजपेई पार्क रामनारायण बाजार श्रृद्धानंद प्रखण्ड से यात्रा की शुरूआत हुई बिरहाना रोड, कमला टावर, काहूकोठी, नयागंज, हूलागंज बर्तन बाजार, तिलियाना चौराहा से होते हुए गणेश मंदिर तोता पार्क लोकमान्य नगर प्रखण्ड पर सम्पन्न की गई।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कि यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थानों पर व्यवसायियों व हिंदू समाज ने बड़े हर्षोल्लास के साथ पुष्प वर्षा व स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यात्रा में बढ़-चढ़कर सनातनी भाइयों ने सहभाग किया। साथ ही बर्तन बाजार से कुछ लोग अपनी दुकान से उठकर यात्रा में शामिल हुए।
प्रचार प्रसार प्रमुख ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन डारोलिया (व्यवसायी एवं समाजसेवी) ने की। आशीर्वचन सुशील गुप्ता (प्रांत कोषाध्यक्ष/जिलाध्यक्ष विहिप कानपुर उत्तर) द्वारा दिए गए। कार्यक्रम संयोजक मोहित कुमार रहे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से आशीष गुप्ता (प्रांत सह गौ रक्षा प्रमुख विहिप),अर्चना दीदी (प्रांत सत्संग प्रमुख मातृशक्ति), विनीत(भाग संपर्क प्रमुख रास्वसंघ),मुकेश अग्रवाल (जिला उपाध्यक्ष),कालीचरण जयसवाल (जिला सहमंत्री), दीपक शर्मा जी ,किशन, सचिन, पीयूष, शिवम कश्यप, शिवम सोनकर, रवि पोरवाल, दीपेंद्र श्रीवास्तव, विकास जयसवाल, विवेक, अनंत, गौरव झा, विशाल,रितिक, लखन, राजकुमार, कुलदीप कश्यप, नैमिष गुप्ता, यश , विशाल, आयुष, नकुल, सौरभ, अंतश, धीरज, रजनी, अर्चिता, शिखा व समाज के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद



