राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश विधान सभा का किया सत्रावसान
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
लखनऊ, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अठारहवीं विधानसभा का वर्ष 2025 के तृतीय सत्र का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक जनवरी को तात्कालिक प्रभाव से सत्रावसान कर दिया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अठारहवीं विधानसभा का वर्ष 2025 का तृतीय सत्र जो 19 दिसंबर के उपवेशन से प्रारंभ हुआ था और 24 दिसंबर के उपवेशन की समाप्ति पर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ था। राज्यपाल ने आज तत्काल प्रभाव से सत्रावसान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला



