भागलपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर का सात सदस्यों का दल शुक्रवार को वडोदरा के लिए प्रस्थान किया। यह टीम गुजरात के वडोदरा में होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेगा। बिहार से कुल 10 स्वयंसेवक इसमें भाग ले रहे हैं जिसमें 6 भागलपुर विश्वविद्यालय और 4 मुंगेर विश्वविद्यालय से हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार ने बताया कि यह राष्ट्रीय एकता शिविर विशेष है, क्योंकि सरदार पटेल जी की 150 वीं जन्मजयंती के अवसर पर स्टेचू ऑफ यूनिटी पर एक कार्यक्रम में भी ये दल भाग लेगा जिसमें प्रधानमंत्री भी आयेंगे। इस दल का गठन बहुत ही प्रभावी तरीके से किया गया है जिसमें एसएसपीएस शभुगंज, बांका कॉलेज का अनुभव कुमार, एसएसवी कॉलेज कहलगांव से पूजा कुमारी, सबौर कॉलेज से दीपक कुमार, महादेव सिंह कॉलेज से अमृता कुमारी, बी एन कॉलेज से कोमल कुमारी तो टी एन बी कॉलेज से दिलखुश कुमार शामिल हैं। यह दल वहां बिहार के संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे और वहां की संस्कृति से परिचित होंगे।
डॉ राहुल कुमार ने जोर देकर कहा कि इस बिहार के 10 सदस्यों के दल का नेतृत्व करने के लिए कॉन्टिनजेंट लीडर का दायित्व भी टी एम बी यू को ही दिया गया है। इसके लिए एसएसवी कॉलेज कहलगांव के इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी उमाशंकर पासवान को समन्वयक द्वारा नामित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



