जम्मू के तिरूपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ एकादशी भक्तिभाव से मनाई गई
- Neha Gupta
- Dec 30, 2025

जम्मू, 30 दिसंबर । जम्मू में 30 दिसंबर को आध्यात्मिक रूप से उत्साहजनक माहौल देखा गया क्योंकि वैकुंठ एकादशी को तिरूपति बालाजी मंदिर में बड़ी भक्ति के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर भगवान वेंकटेश्वर के पवित्र दर्शन के लिए उत्तरी द्वार खोले गए जिसमें पूरे क्षेत्र से श्रद्धालु आए।
कार्यक्रम का संचालन मंदिर निरीक्षक साईं कृष्णा जी की देखरेख में किया गया। जम्मू की कई प्रमुख हस्तियों ने समारोह में भाग लिया और मंदिर में पूजा-अर्चना की। उपस्थित लोगों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा जी पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना , मुख्य चुनाव अधिकारी जम्मू-कश्मीर संजीव वर्मा , डीआइजी जम्मू शिव कुमार , विधायक पूर्वी युद्धवीर सेठी , विधायक अरविंद गुप्ता , भाजपा नेता राजू जंडियाल और केशव गुप्ता , राजीव गुप्ता और सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष पारसोत्तम दतीची थे।
गणमान्य व्यक्तियों ने प्रार्थना की भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लिया और लंगर प्रसाद में भाग लिया। उन्होंने जम्मू के लोगों से ऐसे दिव्य अवसरों में भाग लेने और भगवान का आशीर्वाद लेने की अपील की।
---------------



