वंचित की 9 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

मुंबई, 30 दिसंबर (हि.स.)। काग्रेस गठबंधन में बीएमसी चुनाव लड़ रही प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन विकास आघाड़ी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। सोमवार को 9 उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित की गई। इसमें एक उत्तर भारतीय प्रत्याशी भी शामिल है। मंगलवार को नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख है।

पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम मुंबई के वार्ड नेबर 76 से डॉ. परेश प्रभाकर केलसकर, उत्तर मध्य मुंबई के वार्ड नंबर 88 से निधी संदीप मोरे, उत्तर मध्य मुंबई के वार्ड नंबर 98 से सुदर्शन पिठाजी येलवे, उत्तर पूर्व मुंबई के वार्ड नंबर 107 से वैशाली संजय सकपाल, उत्तर पूर्व मुंबई के वार्ड नंबर 113 से सुर्यकांत शंकर आमने, उत्त्तर पूर्व मुंबई के वार्ड नंबर 122 से विशाल विठ्ठल खंडागले, उत्त्तर पूर्व मुंबई के वार्ड नंबर 123 से राम गोविंद बलधर यादव, उत्त्तर पूर्व मुंबई के वार्ड नंबर 124 से रिता सुहास भोसले और उत्त्तर मध्य मुंबई के वार्ड नंबर 157 से सोनाली शंकर बनसोडे को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवा घोषित किया गया है। कांग्रेस और वंचित के गठबंधन में वंचित के हिस्से 62 सीटें आई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार