कामाख्या में वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की तैयारी तेज

गुवाहाटी, 28 नवंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने कामाख्या जंक्शन पर दोनों पिट लाइनों का विद्युतीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस महत्वपूर्ण आधारभूत सुधार के साथ स्टेशन अब वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेन सेवाओं के रखरखाव एवं संचालन के लिए अधिक सक्षम हो गया है।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने आज बताया कि स्टेशन की मेंटेनेंस क्षमता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आठ नए पेडेस्टल तैयार किए गए हैं, जिनका उपयोग पैंटोग्राफ और रूफ माउंटेड पैकेज यूनिट से जुड़े रखरखाव कार्यों के लिए किया जाएगा। ये सुविधाएं उन्नत रेकों की सुरक्षित, तेज़ और कुशल सर्विसिंग सुनिश्चित करेंगी।

इसके साथ ही, रखरखाव कर्मियों को व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिफाइड पिट लाइन सुरक्षा, पैंटो/आरएमपीयू सर्विसिंग प्रक्रियाओं और आधुनिक मेंटेनेंस प्रोटोकॉल पर विशेष फोकस रखा गया। इससे टीमों को आधुनिक ट्रेन सेटों के विशेष तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा सका है।

इन अपग्रेडों के माध्यम से पूसीरे ने रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण, मेंटेनेंस दक्षता सुधारने और पूर्वोत्तर क्षेत्र को प्रीमियम, नेक्स्ट-जेनरेशन यात्री सेवाओं के लिए तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। भारतीय रेल के 2030 तक नेट-ज़ीरो लक्ष्य के अनुरूप ये प्रयास क्षेत्र में उन्नत और पर्यावरण-अनुकूल रेल सेवाओं की शुरुआत को और करीब ले आते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश