राजकीय शिक्षा महाविद्यालय जम्मू में ‘वंदे मातरम्’ प्रतियोगिताओं का आयोजन

राजकीय शिक्षा महाविद्यालय जम्मू में ‘वंदे मातरम्’ प्रतियोगिताओं का आयोजन


जम्मू, 20 जनवरी । राष्ट्रीय गौरव के 150 साल – वंदे मातरम के उपलक्ष्य में राजकीय शिक्षा महाविद्यालय, कैनाल रोड, जम्मू में ‘वंदे मातरम्’ विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, राष्ट्रीय चेतना और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा। आयोजित प्रतियोगिताओं में गायन, क्विज़, वाद-विवाद और निबंध लेखन शामिल थे, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी ज्ञानात्मक क्षमता, वक्तृत्व कौशल और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा ‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक और राष्ट्रीय महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योति परिहार के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने युवाओं में शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से देशभक्ति मूल्यों के विकास पर बल दिया और प्रतिभागी छात्रों की सक्रिय सहभागिता की सराहना की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शुभ्रा जम्वाल ने कार्यक्रम का समन्वय किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को सामाजिक रूप से जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं तथा एनएसएस निरंतर ऐसे मंच प्रदान करता रहेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन टीम की सदस्य प्रो. दीपाली, प्रो. रूपा और डॉ. अंबिका का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन गणतंत्र दिवस से पूर्व सप्ताहभर चलने वाले समारोहों की एक महत्वपूर्ण कड़ी रहा और राष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित समग्र शिक्षा के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।