वाराणसी के मतदाताओं के लिए भाजपा महानगर अध्यक्ष ने जारी किया संदेश
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
वाराणसी, 27 नवंबर (हि.स.)। वाराणसी के मतदाता समाज के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने संदेश जारी करते हुए कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) सिर्फ मतदाता सूची नहीं, ये आपकी आगे आने वाली पीढ़ी के लिए एक दस्तावेज है। आपकी हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए अविलंब एसआईआर फार्म भरकर जमा करें और आने वाली परेशानी से बचें।
बता दें कि वाराणसी में एसआईआर को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों में जोश भरने के लिए महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि बूथ स्तर से लेकर महानगर टोली तक बैठकें कर रहे हैं और जिससे एसआईआर के कार्य में भाजपा कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाते दिख रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



