वाराणसी, 30 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद की फूलपुर पुलिस ने शनिवार देर रात नागापुर के पास स्थित सिंधुरिया रोड पर हुई मुठभेड़ में एक शातिर वांछित गौ-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान तस्कर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पुलिस की निगरानी में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार युवक की पहचान अभिषेक यादव उर्फ़ गोलू यादव, निवासी ग्राम मुस्तफाबाद पिछवारी, थाना चौबेपुर, वाराणसी के रूप में हुई है।
गोसाईपुर (गोमती ज़ोन) डीसीपी कार्यालय के अनुसार, देर शाम थाना फूलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गोवध निवारण अधिनियम से सम्बंधित वांछित तस्कर सिंधुरिया रोड पर आने वाला है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की।
इसी दौरान एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस के रुकने के संकेत पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के तहत पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया। मौके पर ही उसे दबोचकर अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध 15 बोर का तमंचा, एक जीवित कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। उसके विरुद्ध वाराणसी के फूलपुर और चंदौली के बलुआ थानों में कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



