
चंपावत, 26 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के लोहाघाट में वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवकों ने नगर में पथ संचलन का आयोजन किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से मार्च किया। नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और उनके चार साहिबजादों के अद्वितीय त्याग और बलिदान को याद किया गया। वक्ताओं ने बताया कि सिख इतिहास वीरता, धर्मरक्षा और स्वाभिमान का प्रतीक है। साहिबजादों ने कम उम्र में ही अत्याचार के सामने न झुकते हुए धर्म और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
सरस्वती शिशु मंदिर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें गुरु गोविंद सिंह और साहिबजादों के प्रेरणादायी जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि सिख गुरुओं का योगदान केवल धर्म की रक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।
पथ संचलन और कार्यक्रमों में नगर संघचालक योगेश पांडेय, नगर प्रचारक तनुज सहित संघ के पदाधिकारी, स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। जनपद के अन्य शिक्षण संस्थानों और विभागों में भी वीर बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



