जींद-रोहतक बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस को लेकर की वाहनों की चेकिंग
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
जींद, 21 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस ने नियमित गश्त को तेज कर दिया गया हैं। बुधवार काे पुलिस वाहनाें की जांच में जुटी रही।
जुलाना में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इसके साथ ही जिले के जींद रोहतक बॉर्डर पर प्रवेश करने वाले वाहनों की भी गहन चेकिंग पुलिस द्वारा की जा रही है। रात्रि गश्त को और मजबूत किया गया है। पीसीआर, राइडर और ईआरवी यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जुलाना थाना प्रभारी विक्रम जोसन ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर आने जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर पुलिस द्वारा रखी जा रही है ताकि क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना घटे, जिसके चलते पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान अगर किसी भी गाड़ी में किसी भी प्रकार का कोई भी अवैध असलहा या अन्य कोई संदेहजनक सामान मिलता है तो उसे पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते जुलाना पुलिस द्वारा जहां रोहतक की सरहद खत्म होती है और जींद जिला शुरू होता है यहां पर हमारे द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना में हो और आमजन सुरक्षित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



