नूनमाटी पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

गुवाहाटी, 12 दिसम्बर (हि.स.)। गुवाहाटी के नूनमाटी थाना अंतर्गत सीजीडीपी टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान नारंगी अनुकुल बस्ती निवासी रिक्की सिंह के रूप में हुई है।

टीम ने पूर्व में चोरी की गई एक सैमसंग टैबलेट भी बरामद की है, जिसे 1 नंबर मठघरिया एलपी स्कूल से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपित लंबे समय से चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है।

गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश