विद्यासागर सेतु रहेगा बंद, रविवार को आठ घंटे मरम्मत का काम
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
कोलकाता, 11 दिसंबर (हि.स.)। कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को बताया कि विद्यासागर सेतु पर बड़े मरम्मत और पुनर्वास कार्य किए जाएंगे। इसके लिए रविवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान हुगली रिवर ब्रिज कमीश्नर्स सेतु के स्टे केबल, होल्डिंग-डाउन केबल और बेयरिंग बदलने का काम करेंगे।
कोलकाता पुलिस के अनुसार, मरम्मत अवधि में पुल और इसके रैम्प से किसी भी प्रकार के वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं होगी। इस कारण कई रूटों पर अस्थायी ट्रैफिक बदलाव लागू किए जाएंगे।
पुलिस ने बताया कि एजेसी बोस सड़क की ओर से पश्चिम दिशा की ओर जाने वाले वाहन टर्फ व्यू से मोड़कर हेस्टिंग्स क्रॉसिंग के रास्ते सेंट जॉर्ज गेट रोड, स्ट्रैंड रोड और हावड़ा ब्रिज की ओर भेजे जाएंगे। यदि जरूरत पड़ी तो इन्हें हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से दाहिने मोड़कर केपी रोड की ओर भी भेजा जा सकता है।
इसी तरह सीजीआर रोड से आने वाले पूर्व-मुखी वाहनों को भी हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से मोड़कर सेंट जॉर्ज गेट रोड, स्ट्रैंड रोड और हावड़ा ब्रिज की ओर भेजा जाएगा।
केपी रोड से विद्यासागर सेतु की ओर जाने वाले वाहनों को वाई-पॉइंट से मोड़कर इलेवन फर्लांग गेट की ओर भेजा जाएगा और फिर केपी रोड तथा रेड रोड होते हुए हावड़ा ब्रिज की तरफ रूट किया जाएगा।
कोलकाता पुलिस ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त मुख्य मार्गों से भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



