विजय हजारे ट्रॉफी के लिए ५० संभावित खिलाड़ियों की सूची में कोहली और पंत भी शामिल

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम भी शामिल हैं। दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता से दिल्ली की बल्लेबाज़ी को बड़ा बल मिलने की उम्मीद है।

बीसीसीआई के नियम अनुसार, अनुबंधित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय व्यस्तता न होने पर घरेलू क्रिकेट में भाग लेना अनिवार्य है। दिल्ली की टीम एलीट ग्रुप-डी के अपने शुरुआती दो मैच आंध्र और गुजरात के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। यह वही मैदान है, जहां कोहली अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। शेष पांच मुकाबले बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।

फॉर्म में कोहली, लय पाने को उत्सुक पंत

कोहली हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2–1 से जीती गई वनडे सीरीज़ में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ रहे थे। हालिया दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ नहीं खेलने वाले पंत घरेलू मंच पर लय हासिल करने के लिए उत्सुक होंगे। दोनों खिलाड़ी 11 से 17 जनवरी 2026 के बीच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ तक टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे।

चयन समिति की बैठक में हुआ चयन

संभावित खिलाड़ियों की सूची वरिष्ठ पुरुष चयन समिति की बैठक में तय की गई, जिसमें चयनकर्ता यशपाल सिंह, के. भास्कर पिल्लै, मनु नायर, मुख्य कोच सारनदीप सिंह, सीएसी चेयरमैन विजय दहिया और सचिव अशोक शर्मा मौजूद थे।

दिल्ली की 50 सदस्यीय संभावित सूची

देव लाकड़ा, दिविज मेहरा, युगल सैनी, सुजल सिंह, रजनीश ददर, अमन भारती, गोविंद मित्तल, सुमित बेनीवाल, शुभम दुबे, केशव दबस, राहुल चौधरी, सामर्थ सेठ, शिवम त्रिपाठी, अनमोल शर्मा, शिवम गुप्ता, लक्ष्य थरेजा, मनन भारद्वाज, रौनक वाघेला, मयंक गुसाईं, केशव आर. सिंह, लक्ष्मण, दिवांश रावत, प्रणव राजवंशी, प्रांशु विजयरण, सिद्धांत शर्मा, गगन वत्स, वंश बेदी, राहुल गहलोत, विशाल राय, समर्थ सिंह, सनत सांगवान, आयुष सिंह, सुमित माथुर, संपूरण त्रिपाठी, विवेक तिवारी, हृतिक शौकीन, तेजस बरोका, सक्षम शर्मा, देव दुबे, शिवम शर्मा, रोहित यादव, अनिरुद्ध चौधरी, विशांत भाटी, प्रणव पंत, पंकज जसवाल, अजय गुलिया, सिद्धांत बंसल, विकास सोलंकी, दिविज प्रकाश, सूर्यकांत चौहान।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे