कांग्रेस की संकल्प रैली में तीन वर्ष के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी पार्टी: प्रेम कौशल
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
हमीरपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित की जा रही संकल्प रैली को लेकर पार्टी नेता सरकार के विकास कार्यों और जनता के लिए की गई पहलों को विस्तृत रूप में रखेंगे। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि संकल्प रैली के माध्यम से कांग्रेस सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हिमाचल प्रदेश ने अपने इतिहास की सबसे भयावह प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने राहत और पुनर्निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता दी। कौशल का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने इस दौरान नकारात्मक राजनीति की और केंद्र सरकार ने भी भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया, फिर भी राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
प्रेम कौशल ने कहा कि आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने अनेक सुधारात्मक कदम उठाए, जिससे हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों के सकारात्मक नतीजे अब सामने आने लगे हैं।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि जहां कांग्रेस सरकार विकास कार्यों में जुटी रही, वहीं भाजपा नेता षड्यंत्रों में व्यस्त रहे और सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करते रहे। कौशल ने कहा कि सत्ता हासिल करने की महत्वाकांक्षा में भाजपा स्वयं कई हिस्सों में बिखर गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा



