राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कुंदवा में विकास रथ कार्यक्रम आयोजित

भीम विधायक हरिसिंह रावत ने आमजन से सरकार की उपलब्धियों पर  संवाद  करते हुए।

राजसमंद, 21 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को पंचायत समिति देवगढ़ की ग्राम पंचायत कुंदवा में विकास रथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भीम विधायक हरि सिंह रावत ने सहभागिता की और विकास रथ के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों, विभिन्न विकास योजनाओं, चल रहे कार्यों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में तहसीलदार सज्जन राम चौधरी, सहायक विकास अधिकारी उत्तमचंद प्रजापत, भू-अभिलेख निरीक्षक किशोर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजू सिंह चुंडावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni