साइकिल यात्रा निकालकर ग्राम सचिवों ने किया विरोध-प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
- भत्ता बढ़ाने और ऑनलाइन उपस्थिति खत्म करने की मांग
मीरजापुर, 10 दिसंबर (हि.स.) जमालपुर ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों ने साइकिल यात्रा निकालकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से साइकिल भत्ता बढ़ाने और अनिवार्य ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को तत्काल खत्म करने की मांग की।
ग्राम सचिवों का कहना है कि वर्तमान में मात्र 200 रुपये साइकिल भत्ता दिया जा रहा है, जो उनके दैनिक कार्यों और दूर-दराज के गांवों में आने-जाने के खर्च को देखते हुए बेहद कम है। उन्होंने कहा कि यह राशि बढ़ाना समय की जरूरत है। विरोध-प्रदर्शन के तहत ग्राम सचिवों ने पूरे जमालपुर बाजार में साइकिल रैली निकालकर अपनी आवाज बुलंद की। ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि अगर शासन-प्रशासन उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लेता है, तो 15 दिसंबर को सभी ग्राम सचिव डोंगल जमा कर कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे।
प्रदर्शन में कमलेश पाल, गोविंद यादव, राहुल सिंह, योगेश सिंह, चंदन गुप्ता, संतोष सिंह, इंद्रावती देवी, मुकेश गौतम और राजा प्रसाद सहित कई ग्राम सचिव मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



