बंद संस्थानों को तुरंत बहाल करे सुक्खू सरकार : बिक्रम ठाकुर
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
धर्मशाला, 18 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 25 जनवरी को हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के प्रस्तावित कांगड़ा के जसवां-प्रागपुर दौरे से पहले पूर्व उद्योग मंत्री और स्थानीय विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर हमला बोला है।
रविवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तो तैयार है, लेकिन अपने हक और लंबित मांगों को लेकर चुप नहीं रहेगी। उन्होंने सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए बंद किए गए संस्थानों को तुरंत बहाल करने की मांग उठाई।
विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार के दौरान खोले गए प्रशासनिक कार्यालयों को बंद करने के फैसले पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 103 किमी में फैले विधानसभा क्षेत्र की सुविधा के लिए रक्कड़ और कोटला बेहड़ में एसडीएम कार्यालय तथा प्रागपुर व डाडासीबा में दो बीडीओ कार्यालय खोले गए थे। वर्तमान सरकार द्वारा डिनोटिफाई करने से लोगों को परेशानी हो रही है। उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए संसारपुर टैरेस से 70 किमी और अलोह से 50 किमी दूर देहरा जाना पड़ता है।
पूर्व मंत्री ने क्षेत्र में सक्रिय खनन माफिया को लेकर आरोप लगाया कि रीड़ी-कुठेड़ा क्षेत्र में अवैध खनन नेताओं के संरक्षण में फल-फूल रहा है। इसमें संसारपुर टैरेस थाना और स्थानीय एसएचओ की मिलीभगत की आशंका जताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया, तो भाजपा अपनी 'स्पेशल टास्क फोर्स' बनाकर खनन माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के हालिया बयानों का समर्थन करते हुए ठाकुर ने कहा कि जो बातें वह पहले से कह रहे थे, अब सरकार के अपने मंत्री भी वही कह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में टेंडरों के भुगतान के बदले कमीशन मांगा जा रहा है और क्षेत्रीय विकास निधि का न मिलना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश सरकार गहरे वित्तीय संकट से जूझ रही है। उन्होंने इसे सरकार की प्रशासनिक विफलता करार दिया।
विधायक ने प्रागपुर धरोहर गांव में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय लोहड़ी मेले के गिरते स्तर पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में यह मेला तीन दिन मनाया जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसकी गरिमा को समाप्त कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



