बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में फूंका जेहाद का पुतला

पौड़ी गढ़वाल, 25 दिसंबर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल पौड़ी ने पौड़ी बीएस स्टेशन के पास बांग्लादेश में हिन्दू समाज की वर्तमान दशा और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के विरोध में जेहादी आतंकवाद और बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन दिया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश पूरी तरह जेहादियों के कब्जे में हैं और वहां अब हिन्दू सहित अन्य सभी अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। आरोप लगाया कि वर्तमान में उत्तराखंड भी जेहादियों के निशाने पर है और यहां विभिन्न तरह के जेहाद चलाए जा रहे हैं! यहां की संस्कृति को मुस्लिमों और ईसाईयों से खतरा है! आज उत्तराखंड और पौड़ी जिले में तेजी से धर्मांतरण किया जा रहा है जो की पहाड़ के भविष्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

प्रदर्शन में विहिप जिलाध्यक्ष राकेश गौड़, जिलामंत्री मातंग मलासी, नगर अध्यक्ष संदीप, बजरंग दल के जिला सह संयोजक मंजीत, विहिप उपाध्यक्ष हेमलता भट्ट, प्रियंका बहुगुणा, कांता प्रसाद, संजय ममंगाई, लक्ष्मण, राजेन्द टम्टा, सुभाष, राधेय, अजीत, देवेन्द्र, द्वारिका बहुगुणा, मानवेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह