क्रिसमस सीजन में भी विस्टाडोम खाली, रेल प्रशासन कर रहा समीक्षा

अलीपुरद्वार, 26 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस और नववर्ष के बावजूद न्यू जलपाईगुड़ी–अलीपुरद्वार रूट पर चलने वाली विस्टाडोम ट्रेन में पर्यटकों की रुचि कम देखी जा रही है।

रेलवे के अनुसार, 25–26 दिसंबर और 31 दिसंबर से एक जनवरी को ही लगभग 60 प्रतिशत सीटें बुक हुई, बाकी दिनों में अधिकांश सीटें खाली हैं। कम यात्री संख्या के कारण 10 से 20 दिसंबर तक विस्टाडोम बंद भी रही थी, जिसे 21 दिसंबर से फिर शुरू किया गया।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की कमी चिंता का विषय है। पर्यटन कारोबारियों के मुताबिक, विस्टाडोम का किराया अधिक होने के कारण पर्यटक सड़क मार्ग को महत्व दे रहे हैं, जबकि डुआर्स के होटलों और रिसॉर्ट्स में इस समय अच्छी बुकिंग है।

इस मामले में उत्तर–पूर्व सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन के सीनियर डीसीएम आसिफ अली ने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष को ध्यान में रखते हुए विस्टाडोम ट्रेन चलाई जा रही है, लेकिन यात्रियों की संख्या में आई कमी वाकई चिंता का विषय है। रेल प्रशासन अब यात्रियों की कमी के कारणों की समीक्षा कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार