मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। मुंबई मनपा का चुनाव गुरुवार 15 जनवरी को होगा। मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए बीएमसी प्रशासन ने बड़े पैमाने पर मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण किया है। अब तक करीब 85 लाख मतदाताओं तक वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप पहुंचाई जा चुकी है, जबकि शेष 15 लाख मतदाताओं के लिए यह पर्चियां सीधे मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
इन सूचना पर्चियों में मतदाता का नाम, पता, मतदाता सूची में क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम और कक्ष संख्या जैसी अहम जानकारियां शामिल हैं, जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह वितरण कार्य घनकचरा प्रबंधन विभाग के माध्यम से तय समय-सीमा में घर-घर किया गया है। इस पूरी प्रक्रिया में कुल 6,701 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इनमें बीएमसी कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता और बूथ लेवल अधिकारी शामिल हैं।
चुनाव के दौरान स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए शहर के सभी 10,231 मतदान केंद्रों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं और कर्मचारियों की सुविधा के लिए 4,000 से अधिक पोर्टेबल और मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



