हम वोट नहीं दे सकते -पर आप तो दें, ठाणे में विद्यार्थियों की मतदान जागृति मुहिम
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
मुंबई 31 दिसंबर (हि. स.) ।आगामी 15 जनवरी को होने वाले ठाणे मनपा के आम चुनाव 2025-26 की पृष्ठभूमि में, वोटर्स में अवेयरनेस लाने के लिए सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) प्रोग्राम को अच्छे से लागू किया जा रहा है। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत डिविजनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल के मौके पर, स्कूल स्टूडेंट्स ने 'हम वोट नहीं दे सकते, लेकिन आप दे सकते हैं' स्लोगन के तहत वोटिंग अवेयरनेस फैलाई।
कमिश्नर और चुनाव अधिकारी सौरभ राव के निर्देशानुसार, डिप्टी कमिश्नर और नोडल अधिकारी मिताली संचेती के सहयोग से, नौपाड़ा-कोपरी वार्ड समिति और उथलसर वार्ड समिति के तहत स्वीप टीम द्वारा यह वोटिंग जागरूकता अभियान उथलसर वार्ड समिति की चुनाव निर्णय अधिकारी प्रज्ञा सावंत और चुनाव निर्णय अधिकारी उर्मिला पाटिल की पहल पर वीर सावरकर मैदान में आयोजित किया गया। इस खेल उत्सव का लाभ उठाते हुए, स्कूली छात्रों में वोटिंग के महत्व को समझाने और छात्रों के माध्यम से माता-पिता को भी वोटिंग का संदेश देने के उद्देश्य से एक वोटर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने “हम वोट नहीं दे सकते, लेकिन आप वोट दे सकते हैं!”, “वोट दें, लोकतंत्र को विजयी बनाएं” जैसे प्रभावी नारे देकर नागरिकों का ध्यान आकर्षित किया। छात्रों ने भावनात्मक संदेशों के माध्यम से माता-पिता से वोटिंग के दिन छुट्टी का दुरुपयोग किए बिना या घर पर रहकर मतदान केंद्र जाने और वोट देने की अपील की।
छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर विभिन्न नारों के माध्यम से ईमानदारी और निडर मतदान का संदेश दिया। इस मौके पर “वोट दें, वोट दें, डेमोक्रेसी को जिताएं” के कॉन्सेप्ट के साथ एक प्रेरणा देने वाली अपील की गई कि सभी नागरिक 15 जनवरी, 2026 को बिना चूके वोट दें।
यह पहल कम उम्र में ही छात्रों में प्रजातांत्रिक मूल्यों के बारे में जागरूकता पैदा कर रही है और नागरिकों के बीच वोटिंग को लेकर एक सकारात्मक माहौल बना रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



