वोटर लिस्ट की जांच, सोमवार से शुरू होगा सर्वे

मुंबई, 30 नवंबर (हि.स.)। आगामी मुंबई मनपा चुनाव के लिए तैयार की गई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 11 लाख डुप्लीकेट वोटरों के नाम शामिल होने के आरोप लगे हैं। बीएमसी प्रशासन ने वोटर लिस्ट सही करने के लिए घर-घर जाकर वोटरों की जांच करने का निर्णय लिया है। सर्वेक्षण का काम सोमवार से शुरु होगा।

सर्वेक्षण में किसी प्रकार की बाधा न आए इसलिए हाउसिंग सोसायटियों के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। मनपा के वार्ड कार्यालयों ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। लोगों से सहयोग करने की अपील की गई है। कुल 24 वार्डों में 4800 मनपा कर्मचारियों को सर्वेक्षण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। जिस वोटरों के नाम दो बार लिस्ट में शामिल हैं, उनके नाम के आगे दो स्टार बनाए गए हैं। उन्हें फॉर्म भरकर अपना वार्ड चुनने का मौका दिया जाएगा और उनका डबल नाम में से एक वोटर लिस्ट से हटा दिया जाएगा। मनपा के हर वार्ड में 200 कर्मचारी सर्वे करेंगे। प्रत्येक वार्ड में 20 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो 200 कर्मचारियों का सहयोग करेंगे। कुल 24 वार्डों में कुल 480 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

राज्य चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपत्ति व सुझाव की तिथि 27 नवंबर से बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दी है। इस दौरान वह मतदाता जिनके नाम के आगे दो स्टार बना हुआ है अपनी शिकायतें वार्ड कार्यालय में कर रहें हैं, वहीँ मुंबई मनपा अपने स्तर पर भी डबल वोटरों की पहचान करने में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार