ठाणे में चाय व जूस दुकानों व विद्यार्थियों के जरिए मतदान जागृति

मुंबई ,12 जनवरी (हि. स.) । ठाणे महानगर पालिका के आम चुनाव 2025-26 को देखते हुए, स्वीप टीम मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोगों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए शहर भर में कई नई गतिविधियों कर रही है। इसी के तहत, ठाणे महानगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में आने वाले वागले वार्ड कमेटी, वर्तकनगर वार्ड कमेटी और मानपाड़ा इलाके में एक बड़ा वोटिंग जागरूकता कैंपेन चलाया गया।

ठाणे महानगर पालिका के ज़रिए लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग डेमोक्रेसी से मिले अधिकारों का इस्तेमाल करें। कमिश्नर और इलेक्शन ऑफिसर सौरभ राव के गाइडेंस में, स्वीप नोडल ऑफिसर डॉ. मिताली संचेती की मदद से, हर दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है।

स्वीप टीम ने वागले वार्ड समिति के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16, 17 एवं 18 में विभिन्न स्थानों पर जाकर नागरिकों से बातचीत की तथा उन्हें मतदान के बारे में मार्गदर्शन दिया। रोड क्रमांक 22 स्थित गैराज क्षेत्र, स्टेट बैंक कर्मचारियों, चाय एवं जूस विक्रेताओं, वागले सर्किल बस स्टॉप, रोड क्रमांक 16 स्थित पेट्रोल पंप, पुराना पासपोर्ट कार्यालय, श्री दत्त मंदिर क्षेत्र एवं चेक नाका टेम्पो मालिक संघ में उपस्थित नागरिकों को मतदान अधिकार ऐप के बारे में जानकारी दी गयी तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।

नागरिकों को मतदान अधिकार ऐप के माध्यम से मतदाता सूची की जांच, मतदान केंद्र की जानकारी, नाम पंजीकरण, सुधार आदि सुविधाएं कैसे उपलब्ध हैं, इसका प्रदर्शन भी दिखाया गया। इसके कारण अनेक नागरिकों ने अपने मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा