ठाणे मॉल में संगीत, नृत्य और फ्लैश मॉब के ज़रिए मतदान हेतू जन जागृति

मुंबई ,12 जनवरी (हि. स. ) ठाणे में रविवार को अवकाश होने की वजह से, बड़ी संख्या में लोग, जिनमें परिवार भी शामिल थे, मॉल में शॉपिंग कर रहे थे, तभी अचानक म्यूज़िक बजने लगा और युवाओं के एक ग्रुप ने अचानक डांस किया। ‘मेरा वोट – मेरा अधिकार’, ‘लोकतंत्र को मज़बूत करें – आइए वोट करें’ जैसे मैसेज के साथ गानों और डांस के ज़रिए वोटिंग की अहमियत को अच्छे से बताया गया। कुछ ही देर में यह प्रोग्राम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।

मौका था ठाणे मनपा के आम चुनाव का, जो 15 जनवरी 2026 को होने वाले हैं। इसी पृष्ठभूमि में, स्वीप पहल के तहत रविवार (11 जनवरी) को ठाणे के कोरम मॉल और विवियाना मॉल में एक म्यूज़िकल फ़्लैश मॉब का आयोजन किया गया ताकि चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके और लोगों में प्रजातांत्रिक प्रक्रिया के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके।

ठाणे महानगर पालिका के ज़रिए लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग डेमोक्रेसी से मिले अधिकारों का इस्तेमाल कर सकें। कमिश्नर और इलेक्शन ऑफिसर सौरभ राव, स्वीप नोडल ऑफिसर डॉ. मिताली संचेती के गाइडेंस में, शहर के अलग-अलग हिस्सों में हर दिन लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है।

फ़्लैश मॉब के दौरान, कलाकारों ने अलग-अलग बोर्ड, प्लेकार्ड और नारों के ज़रिए वोटिंग की अहमियत बताई। हर योग्य नागरिक से यह भी अपील की गई कि वे 15 जनवरी को होने वाले वोटिंग के दिन बिना किसी डर, दबाव या बेपरवाही के बिना निडर होकर वोट दें।

इस पहल को मॉल में मौजूद लोगों से तुरंत रिस्पॉन्स मिला। कई लोग प्रोग्राम देखने के लिए रुके और ज़ोरदार तालियों से कलाकारों की तारीफ़ की। कई लोगों ने अपने मोबाइल फ़ोन पर वीडियो और फ़ोटो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया के ज़रिए मैसेज फैलाने की कोशिश की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा