हुगली में कब्र से गायब हुआ शव, आठ महीने बाद कब्र खोदकर ले जाने का आरोप

हुगली, 29 दिसंबर (हि.स.)। हुगली जिले के बलागढ़ थाना अंतर्गत सीजा कामालपुर गांव के कब्रिस्तान से आठ महीने पहले दफनाए गए एक बुज़ुर्ग का शव रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है।

जानकारी के अनुसार, करीब 70 वर्षीय शेख बाबू जान की आठ महीने पहले उम्रजनित बीमारियों के कारण मौत हुई थी। उनका घर कामालपुर गांव में ही है और गांव के कब्रिस्तान में पूरे मजहबी रीति-रिवाज के साथ उन्हें दफनाया गया था। सोमवार को गांव का एक निवासी कब्रिस्तान के पास बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान उसकी नजर एक खुदी हुई कब्र पर पड़ी। वह घबरा गया और तुरंत गांव में जाकर अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और जांच की। जांच में पता चला कि शेख बाबू जान की कब्र खोदकर उनका शव निकाल लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कमेटी ने बलागढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

कब्रिस्तान कमेटी के सचिव मीर जसीमुद्दीन ने कहा,

“घटना सामने आते ही हमने पुलिस को सूचना दी और सोमवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई। इससे पहले कभी इस तरह की घटना नहीं हुई। इस घटना के बाद लोग अपने प्रियजनों को दफनाने से डरने लगेंगे। हम चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे।”

मृतक के चचेरे भाई शेख अजीजुल रहमान ने बताया,

“मेरे भाई उम्र से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे। एक दिन गिरने के से उनकी मौत हो गई। हमने पूरे मजहबी नियमों के अनुसार उन्हें दफनाया था। अब पता चला है कि उनकी कब्र खोदकर शव निकाल लिया गया है। हम इस घटना की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करते हैं।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में सीसीटीवी कैमरों की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं और कब यह वारदात हुई। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय