गंगासागर दौरा पूरा कर कोलकाता लौटीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
कोलकाता, 06 जनवरी (हि.स.)।गंगासागर मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को गंगासागर का सफर पूरा कर हेलिकॉप्टर से कोलकाता वापस लौट आईं। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेले से जुड़ी सुरक्षा, परिवहन और प्रशासनिक इंतजामों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले गंगासागर क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोलकाता से गंगासागर तक श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गंगासागर मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों, पुण्यार्थियों और ड्यूटी पर तैनात पत्रकारों को पांच लाख रुपये के बीमा कवर के तहत शामिल किया गया है। यह बीमा सुविधा सात से 19 जनवरी तक प्रभावी रहेगी।
उन्होंने कहा कि गंगासागर द्वीप क्षेत्र जल और जंगल से घिरा होने के कारण वहां जंगली जानवरों और जलमार्ग से जुड़ी दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इन्हीं जोखिमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और राहत व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
मुख्यमंत्री के कोलकाता लौटने के साथ ही गंगासागर मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य सरकार का दावा है कि इस बार गंगासागर मेला सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



