कोलकाता में बीबी गांगुली स्ट्रीट पर दुकानों में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
कोलकाता, 14 जनवरी (हि.स.)। कोलकाता के बीबी गांगुली स्ट्रीट इलाके में बुधवार सुबह कई दुकानों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया और दृश्यता कम हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले इस इलाके की एक प्लाइवुड की दुकान में लगी। तेज उत्तरी हवा के कारण आग ने तेजी से आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। यह इलाका घनी आबादी वाला है और यहां कई फर्नीचर की दुकानें हैं, जिससे आग फैलने का खतरा और बढ़ गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकानों के अंदर बड़ी मात्रा में फर्नीचर और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी होने के कारण आग तेजी से फैलती गई। इलाके में फैले बिजली के तार भी चिंता का विषय बने हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि यदि आग बिजली के तारों तक पहुंचती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
बहरहाल, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने आग के आसपास की दुकानों और रिहायशी मकानों तक आग फैलने की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आग बुझाने का कार्य जारी है।------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



