निपाह वायरस को लेकर पश्चिम बंगाल में अलर्ट, एक डॉक्टर और एक नर्स निगरानी में भर्ती
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
कोलकाता, 14 जनवरी (हि.स.)। निपाह वायरस संक्रमण की आशंका को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए एक डॉक्टर और एक नर्स को निगरानी के लिए कोलकाता के बेलेघाटा स्थित संक्रामक रोग (आईडी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और उनकी स्थिति पर लगातार चिकित्सकीय निगरानी रखी जा रही है।
उधर, निपाह वायरस से संक्रमित पाई गईं दोनों नर्सों का इलाज उत्तर 24 परगना जिले के बारासात स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
निपाह संक्रमण की आशंका बढ़ने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में संक्रमित नर्सों के संपर्क में आए लोगों और उनके आवागमन से जुड़े स्थानों की पहचान की जा रही है। इसी क्रम में एक डॉक्टर और एक नर्स को हाई-रिस्क संपर्क के रूप में चिह्नित किया गया।
संक्रमित मरीजों के संपर्क में आई नर्स को बर्दवान से बेलेघाटा आईडी अस्पताल लाया गया है। वहीं, दक्षिण 24 परगना निवासी डॉक्टर पहले होम आइसोलेशन में थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर एहतियातन उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों फिलहाल स्थिर बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, संक्रमित दोनों नर्सें कुछ दिन पहले पूर्व बर्दवान जिले के कटवा क्षेत्र में गई थीं। वहां उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की गई है और सभी की स्वास्थ्य निगरानी की जा रही है। पूर्व बर्दवान के मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य जयाराम हेम्ब्रम ने बताया कि अब तक 48 संपर्कों की पहचान की जा चुकी है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक विशेष टीम का गठन किया है और निपाह संक्रमण से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। राज्य सरकार ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने की अपील की है और एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
निपाह वायरस की आशंका को देखते हुए बेलेघाटा आईडी अस्पताल को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अस्पताल में 10 आपातकालीन बेड और 68 वार्ड बेड आरक्षित किए गए हैं, साथ ही पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर की व्यवस्था भी की गई है।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



