बोरी भर आधार-बैंक दस्तावेज जलाने का आरोप

नदिया, 31 दिसंबर (हि. स.)। राज्यभर में जहां एसआईआर सुनवाई प्रक्रिया चल रही है, वहीं नदिया जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शांतिपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 में बुधवार सुबह बोरी भरकर आधार कार्ड, बैंक दस्तावेज और पोस्ट ऑफिस से जुड़े कागजात जलाने का आरोप सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, एक परित्यक्त स्थान पर एक व्यक्ति को बोरी में भरे कागजात जलाते हुए देखा गया। संदेह होने पर जब लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आधार कार्ड, पोस्ट ऑफिस के दस्तावेज और बैंक से जुड़े कागजात आग में झोंके जा रहे थे। जब स्थानीय लोगों ने उससे इस बारे में सवाल किए, तो वह व्यक्ति कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिससे संदेह और गहरा गया।

कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि संबंधित व्यक्ति का बेटा पहले शांतिपुर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत था, हालांकि अब वह वहां काम नहीं करता। इसके बावजूद, उसके पास बड़ी मात्रा में आधार कार्ड और बैंक दस्तावेज कैसे पहुंचे, इसे लेकर इलाके में कई सवाल खड़े हो गए हैं और पूरी घटना को लेकर रहस्य बना हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही शांतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जले हुए और अधजले दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये दस्तावेज कहां से आए, क्यों जलाए जा रहे थे और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।

इस मामले को शांतिपुर नगरपालिका ने भी गंभीरता से लिया है। नगरपालिका के चेयरमैन सुब्रत घोष ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और पुलिस को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही असल सच्चाई सामने आएगी।

फिलहाल, पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय